दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन अस्पताल को मिला तोहफा, पहला ऑक्सीजन संयंत्र 'ग्रीन हीलर' मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 07:38 PM2019-10-05T19:38:40+5:302019-10-05T19:38:40+5:30

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रतापपुर के पास हैन्डर में स्थित सियाचिन अस्पताल न केवल ग्लेशियर पर तैनात सैनिकों को बल्कि स्थानीय आबादी और नुब्रा घाटी से यात्रा करने वाले पर्यटकों को बड़ी संख्या में चिकित्सा सहायता मुहैया कराता है।

Siachen Hospital, world's highest battlefield, gets gift, first oxygen plant gets 'green healer' | दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन अस्पताल को मिला तोहफा, पहला ऑक्सीजन संयंत्र 'ग्रीन हीलर' मिला

उन्होंने कहा कि यह संयंत्र अस्पताल में चिकित्सा सहायता उपकरण बढ़ाएगा।

Highlightsजबरदस्त ठंडा उच्च ऊंचाई वाला क्षेत्र है, लिहाजा यहां स्थानीय लोगों के बीच 'हैपो', 'हैको', 'सीवीटी' और 'डीवीटी' जैसे रोग आम हैं। पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन 'सोल्जर्स रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन' (एसआईआरएफ) ने सियाचिन अस्पताल को ऑक्सीजन जनित संयंत्र उपहार में दिया।

दुनिया के इस सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात सेना के जवानों के लिए सेवारत अस्पताल को पहला ऑक्सीजन संयंत्र 'ग्रीन हीलर' मिल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रतापपुर के पास हैन्डर में स्थित सियाचिन अस्पताल न केवल ग्लेशियर पर तैनात सैनिकों को बल्कि स्थानीय आबादी और नुब्रा घाटी से यात्रा करने वाले पर्यटकों को बड़ी संख्या में चिकित्सा सहायता मुहैया कराता है।

उन्होंने कहा कि चूंकि यह जबरदस्त ठंडा उच्च ऊंचाई वाला क्षेत्र है, लिहाजा यहां स्थानीय लोगों के बीच 'हैपो', 'हैको', 'सीवीटी' और 'डीवीटी' जैसे रोग आम हैं। अधिकारी ने कहा, "पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन 'सोल्जर्स रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन' (एसआईआरएफ) ने सियाचिन अस्पताल को ऑक्सीजन जनित संयंत्र उपहार में दिया।

उन्होंने कहा कि यह संयंत्र अस्पताल में चिकित्सा सहायता उपकरण बढ़ाएगा। संयंत्र का शुभारंभ शुक्रवार को गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष योगेश चिठाड़े की मौजूदगी में लेफ्टिनेंट जनरल वाई जोशी ने किया। 

Web Title: Siachen Hospital, world's highest battlefield, gets gift, first oxygen plant gets 'green healer'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे