शुजात बुखारी हत्याकांड की पाकिस्तान में रची गई थी साजिश, पुलिस ने खुलासा कर जारी की हत्यारों की तस्वीरें 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2018 05:17 PM2018-06-28T17:17:01+5:302018-06-28T17:17:01+5:30

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Shujaat Bukhari Murder case Police Releases Photos of 4 Accused and Says Pakistan Behind Conspiracy | शुजात बुखारी हत्याकांड की पाकिस्तान में रची गई थी साजिश, पुलिस ने खुलासा कर जारी की हत्यारों की तस्वीरें 

शुजात बुखारी हत्याकांड की पाकिस्तान में रची गई थी साजिश, पुलिस ने खुलासा कर जारी की हत्यारों की तस्वीरें 

श्रीनगर, 28 जूनः जम्मू-कश्मीर में संपादक शुजात बुखारी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और उनके हत्यारों की तस्वीरों को जारी किया। साथ ही साथ बताया कि शुजात की हत्या को लश्कर-ए-तयबा ने अंजाम दिया और इसका षड्यंत्र पाकिस्तान में रचा गया। बुखारी की सूबे की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को हत्या कर दी गई थी। 

पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों की तस्वीरें जारी की और जिन आरोपियों की पहचान की गई हैं उनमें शज्जाद गुल, आजाद अहमद मलिक, मजाफर अहमज भाट और नवीद जट्ट शामिल हैं। शज्जाद गुल इस समय पाकिस्तान में रह रहा है और आजाद अहमद मलिक लश्कर-ए-तयबा से संबंधित है और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।



कश्मीर के आईजीपी एसपी पनी ने बताया है कि हमारे पास इसको लेकर ठोस साक्ष्य हैं कि ये पाकिस्तान से संबंधित हैं। यह आतंकवादी घटना को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया और षड्यंत्र पाकिस्तान में रचा गया था। 


बता दें, शुजाता बुखारी की हत्या के फौरन बाद ही श्रीनगर के डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। हत्या के दिन जिन तीन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर पुलिस ने जारी की थी, पुलिस को उनके बारे में सारी जानकारी मिल गई थी। पुलिस ने बाद में इस मामले में एक युवा को गिरफ्तार किया था, जिसने बुखारी के गार्ड में से एक से पिस्तौल चुरा लिया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि युवा जुबैर कादरी उस वक्त नशे में था और उसकी हमले में कोई भूमिका नहीं थी। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, क्योंकि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था। तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय बुखारी ने करीब 15 साल तक अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के लिए भी काम किया है। 

Web Title: Shujaat Bukhari Murder case Police Releases Photos of 4 Accused and Says Pakistan Behind Conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे