Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission: आपको तो पृथ्वी मां की परिक्रमा लगाने का सौभाग्य मिला है: शुभांशु शुक्ला से बोले पीएम मोदी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 28, 2025 20:03 IST2025-06-28T18:52:01+5:302025-06-28T20:03:43+5:30
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की है।

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बातचीत की, जो वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं। आभार व्यक्त करते हुए शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ़ उनकी नहीं, बल्कि सभी 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने पीएम मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके नेतृत्व में भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं की सराहना की। शुक्ला ने अंतरिक्ष से एक भावपूर्ण संदेश में कहा, "मैं यहाँ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।" प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।
PM @narendramodi interacted with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station. pic.twitter.com/Q37HqvUwCd
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अंतरिक्ष यात्री को बधाई देते हुए कहा, "आप मातृभूमि से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं।" शुक्ला ने पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व ने "उनके सपनों को पूरा करने के कई अवसर" प्रदान किए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
PM Modi says "Today, you are away from our motherland, but you are the closest to the hearts of Indians...Aapke naam mein bhi shubh hai aur aapki… pic.twitter.com/lWOk7AVlL3
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से कहा कि आप भारत से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिल के सबसे करीब हैं, आपकी यात्रा नए युग की शुरुआत है।शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की भी यात्रा है, मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।
शुक्ला ने बुधवार को तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का सफर शुरू करके इतिहास रचा। राकेश शर्मा के रूसी अंतरिक्ष यान से उड़ान भरने के बाद 41 वर्षों में यह किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है।
अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने पर शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने इसे भारत की बढ़ती अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमता का प्रमाण बताया। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की "इच्छाएं और उम्मीदें" लेकर आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब शनिवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से कहा कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा भारत के गगनयान मिशन की दिशा में पहला कदम है, तब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंज उठा। पृथ्वी की 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहे आईएसएस पर मौजूद शुक्ला से बातचीत करते हुए मोदी ने कहा कि आपकी ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को नयी गति प्रदान करेगी।
शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन की उनकी यात्रा न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे राष्ट्र की सामूहिक उपलब्धि है। शुक्ला ने अंतरिक्ष स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया, ‘‘जब मैंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो यह मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और भव्य दिखाई दिया।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘आप वास्तव में एकत्व की भावना महसूस कर सकते हैं, यहां कोई सीमा नहीं है, कोई रेखा नहीं है। ऐसा लगता है, जैसे यह पूरी धरती हमारा घर है और हम सभी इसके नागरिक हैं।’’