श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की : जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

By भाषा | Published: January 20, 2021 07:37 PM2021-01-20T19:37:49+5:302021-01-20T19:37:49+5:30

Shringla meets EU ambassadors: discusses climate change, Indo-Pacific | श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की : जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की : जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 20 जनवरी विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को यूरोपीय संघ के देशों के राजदूतों से मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत, कारोबार सहित सामरिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की ।

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत यूगो अस्तूतो ने कहा कि बैठक के दौरान वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु कार्यवाही, डिजिटलीकरण सम्पर्क, बहुस्तरीय रक्षा व्यवस्था, कारोबार एवं निवेश सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की गयी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘‘ हरित समृद्ध विश्व के लिये नैसर्गिक सहयोगी : विदेश मंत्री हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने आज यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की, भारत-ईयू27 प्लस नेताओं के शिखर सम्मेलन के संदर्भ में भारत-यूरोपीय संघ सामरिक सहयोग को लेकर चर्चा की । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्य ध्यान जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत, कारोबार पर रहा । ’’

प्रवक्ता ने यूरोपीय संघ और भारत को स्वभाविक सहयोग बताते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु कार्रवाई, डिजिटलीकरण सम्पर्क, बहुस्तरीय रक्षा व्यवस्था, कारोबार एवं निवेश सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shringla meets EU ambassadors: discusses climate change, Indo-Pacific

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे