कठुआ एसपी सुलेमान चौधरी का तबादला, श्रीधर पाटिल संभालेंगे कमान

By भारती द्विवेदी | Published: April 21, 2018 03:08 PM2018-04-21T15:08:49+5:302018-04-21T15:40:15+5:30

कठुआ के अलावा सोपियां, सोपोर, कुपवाड़ा और एओजी श्रीनगर जिलों के एसपी का भी तबादला हुआ है।  

Shridhar Patil replaces Suleman Choudhary as Kathua Superintendent of Police Jammu And Kashmir | कठुआ एसपी सुलेमान चौधरी का तबादला, श्रीधर पाटिल संभालेंगे कमान

कठुआ एसपी सुलेमान चौधरी का तबादला, श्रीधर पाटिल संभालेंगे कमान

नई दिल्ली. 21 अप्रैल: कठुआ के एसपी सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। सुलेमान चौधरी की जगह श्रीधर पाटिल कठुआ के नए एसपी होंगे। माना जा रहा है कि कठुआ गैंगरेप मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से ये तबादला हुआ है। हालांकि प्रशासन की तरफ से सुलेमान चौधरी को हटाने के पीछे का कारण नहीं दिया गया है। कठुआ के अलावा सोपियां, सोपोर, कुपवाड़ा और एओजी श्रीनगर जिलों के एसपी का भी तबादला हुआ है।  


कठुआ गैंगरेप में जो चार्जशीट दायर किया गया है। उसके मुताबिक मामले के दबाने के लिए जांच के दौरान मुख्य आरोपी सांजी राम ने पुलिसकर्मियों को रिश्वत दिया था। साथ ही पुलिस अधिकारी दीपक खुजरिया पर रेप करने का भी आरोप है।

10 जनवरी को कठुआ के रसाना गांव से आठ साल की बच्ची को किडनैप किया गया था। चार्जशीट के मुताबिक आरोपियों ने आठ दिन तक बकरवाल सुमदाय की बच्ची को नशा खिलाकर मंदिर में रेप किया। उसके बाद गला घोंटकर और सर पर पत्थर मार उसकी हत्या कर दी। 17 जनवरी को बच्ची की लाश मिली।

नौ अप्रैल को इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना था लेकिन वकीलों ने इतना हंगामा कियाा कि चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने 10 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल किया। वकीलों ने फिर से इसका विरोध करते हुए और आरोपियों के समर्थन में 11-12 को पूरे जम्मू-कश्मीर में बंद बुलाया। कठुआ जिला जेल के बाहर लगातार प्रदर्शन किया और गैंगरेप के आरोपियों का केस मुफ्त में लड़ने का प्रस्ताव भी दिया था।  वहीं इस केस में आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल हुए भाजपा विधायकों का इस्तीफा हो चुका है।

Web Title: Shridhar Patil replaces Suleman Choudhary as Kathua Superintendent of Police Jammu And Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे