मां बनने वाली हैं श्रेया घोषाल

By भाषा | Updated: March 4, 2021 14:32 IST2021-03-04T14:32:23+5:302021-03-04T14:32:23+5:30

Shreya Ghoshal is going to become a mother | मां बनने वाली हैं श्रेया घोषाल

मां बनने वाली हैं श्रेया घोषाल

मुंबई, चार मार्च चर्चित गायिका श्रेया घोषाल ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं।

घोषाल (36) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

गायिका ने फोटो को शीर्षक दिया, ‘‘घर में नया मेहमान आने वाला है। आप सबके साथ यह खबर साझा कर रोमांचित महसूस कर रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’’

गायिका ने उद्यमी शिलादित्य मुखोपाध्याय (37) से 2015 में शादी की थी।

घोषाल ने 2019 की फिल्म ‘कलंक’ के ‘घर मोरे परदेसिया’, 2018 की ‘धड़क’ के शीर्षक गीत, ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) से ‘दीवानी मस्तानी’ और ‘देवदास’ से ‘बैरी पिया’ समेत कई लोकप्रिय गीत गाये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shreya Ghoshal is going to become a mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे