श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिस हथियार से किए थे टुकड़े वह बरामद

By रुस्तम राणा | Published: November 28, 2022 04:09 PM2022-11-28T16:09:10+5:302022-11-28T17:01:11+5:30

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था।

Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body | श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिस हथियार से किए थे टुकड़े वह बरामद

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिस हथियार से किए थे टुकड़े वह बरामद

Highlights दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया थासाथ ही पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थीआफताब पूनावाला की शेष पॉलीग्राफ जांच के लिए रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लैब में लाया गया

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में जाँच कर रही दिल्ली पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है जिससे आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने छतरपुर स्थित फ्लैट पर बुलाया था। 

 

आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष पॉलीग्राफ जांच रोहिणी में विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर एफएसएल पहुंचा और जांच सत्र सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ। 

वहीं आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल संख्या चार में एक अलग कोठरी में रखा गया है और उसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। तिहाड़ जेल के पीआरओ धीरज माथुर ने कहा, ‘‘जेल अधीक्षक को अदालत से एक आदेश मिला कि पूनावाला को 28, 29 नवंबर तथा पांच दिसंबर को एफएसएल रोहिणी के निदेशक के समक्ष पेश किया जाए। दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन एफएसएल निदेशक के समक्ष उसे पेश करेगी।’’ 

पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई। 22 नवंबर को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को अभी तक वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है। भाषा रोहिणी में स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने रविवार को कहा कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शेष पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि ये टेस्ट अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए नार्को विश्लेषण कुछ और दिन के लिए स्थगित हो सकता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे