शौविक के परिवार को उसे जेल में स्वेटर देने की इजाजत मिली
By भाषा | Updated: November 13, 2020 00:09 IST2020-11-13T00:09:30+5:302020-11-13T00:09:30+5:30

शौविक के परिवार को उसे जेल में स्वेटर देने की इजाजत मिली
मुंबई, 12 नवंबर स्थानीय अदालत ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में आरोपी एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को जेल में स्वेटर रखने की इजाजत दे दी है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार शौविक फिलहाल नवी मुंबई की तालोजा जेल में बंद है।
शौविक के वकील ने विशेष एनडीपीएस अदालत में बुधवार को अर्जी दी थी कि उनके मुव्वकिल को जेल में ठंड लग रही है लेकिन जेल प्रशासन उनके परिवार को उन्हें स्वेटर पहुंचाने की इजाजत नहीं दे रहा है।
न्यायाधीश जी. बी. गुराव ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शौविक को स्वेटर रखने दें।
इस मामले में आरोपी शौविक की बहन रिया फिलहाल जमानत पर बाहर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।