पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी के बयान पर शरद पवार ने साधा निशाना- बिना तथ्यों के सत्यापन के बोलना प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप नहीं

By भाषा | Published: September 22, 2019 06:11 AM2019-09-22T06:11:40+5:302019-09-22T06:11:40+5:30

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेताओं के बयान ‘दूसरे देशों’ द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

Should A Prime Minister Speak This Way Sharad Pawar Attacks PM Modi's Pakistan jibe | पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी के बयान पर शरद पवार ने साधा निशाना- बिना तथ्यों के सत्यापन के बोलना प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप नहीं

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने कहा था, ‘‘मैं कांग्रेस का भ्रम समझ सकता हूं लेकिन शरद पवार? मुझे खराब लगता है जब उनके जैसा अनुभवी नेता वोट के लिए गलत बयान देता है। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना तथ्यों के सत्यापन के बोलना प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पवार को पाकिस्तान ‘पसंद’ होने की बात कह राकांपा अध्यक्ष पर निशाना साधा था। 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेताओं के बयान ‘दूसरे देशों’ द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे हैं। मोदी ने कहा था, ‘‘मैं कांग्रेस का भ्रम समझ सकता हूं लेकिन शरद पवार? मुझे खराब लगता है जब उनके जैसा अनुभवी नेता वोट के लिए गलत बयान देता है। 

उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी देश को पसंद करते हैं। लेकिन हर कोई जानता है कि आतंकवाद की फैक्टरी कहां है?’’ उन्हें जवाब देते हुए पवार ने मध्य महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में सत्ता प्रतिष्ठान और सेना की भारत के खिलाफ बुरा बोलने की नीति रही है। 

पवार ने कहा, “यह नीति पाकिस्तान में आम लोगों के हित में नहीं है लेकिन देश के शासकों के हितों को साधती है...मैंने यह कहा था। क्या इससे पाकिस्तान की किसी तरह की मदद होती है? क्या एक प्रधानमंत्री को इस तरह बोलना चाहिए?” निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 21 अक्टूबर को चुनाव होगा।

Web Title: Should A Prime Minister Speak This Way Sharad Pawar Attacks PM Modi's Pakistan jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे