गैंगवार में चली गोली, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:52 IST2021-02-05T20:52:53+5:302021-02-05T20:52:53+5:30

Shot in gang-war, four people died | गैंगवार में चली गोली, चार लोगों की मौत

गैंगवार में चली गोली, चार लोगों की मौत

जयपुर, पांच फरवरी राजस्थान के चुरू जिले के हमीरवार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गैंगवार के चलते दो पक्षों में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

चुरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि प्रदीप स्वामी और संपत नेहरा गिरोह के बीच आपसी रंजिश में यह गोली चली। उनके अनुसार संपत नेहरा गिरोह के लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में प्रदीप स्वामी और उसके पास बैठे दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि नेहरा गिरोह के एक व्यक्ति की मौत भी इसमें हुई है हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत किसकी गोली लगने से हुई।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपियों की तलाश की लिये पुलिस की टीमें बनाकर भेजी गई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार संपत नेहरा पंजाब की जेल में बंद है। नेहरा और प्रदीप स्वामी दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामलेंदर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर के निर्देश पर उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह सहित चार अधिकारियों की टीम को घटनास्थल के लिये भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shot in gang-war, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे