मुजफ्फरनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Published: October 19, 2021 02:56 PM2021-10-19T14:56:13+5:302021-10-19T14:56:13+5:30

Shopkeeper shot dead in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 अक्टूबर मुजफ्फरनगर के एक गांव में 38 वर्षीय एक दुकानदार की कथित तौर पर वित्तीय विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परविंदर कुमार फगुना गांव स्थित अपने दुकान पर थे, तभी आरोपी ने उनकी हत्या कर दी। आरोपी की पहचान भूरा के तौर पर की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने भूरा की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, एक अन्य घटना में चरथावल पुलिस थाना क्षेत्र के लुहारी खुर्द इलाके से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopkeeper shot dead in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे