भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की जिंदगी पर बनने वाली वेब सीरीज़ की जल्द शुरू होगी शूटिंग
By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:34 IST2021-12-17T16:34:31+5:302021-12-17T16:34:31+5:30

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की जिंदगी पर बनने वाली वेब सीरीज़ की जल्द शुरू होगी शूटिंग
बेंगलुरू, 17 दिसंबर भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की जिंदगी पर बनने वाली वेब सीरीज़ की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। यह सीरीज़ प्रख्यात पत्रकार के गिरी प्रकाश द्वारा लिखी गयी एक पुस्तक पर आधारित होगी।
डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ने घोषणा की है कि उसने ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के सहयोग से ‘‘द विजय माल्या स्टोरी’’ पुस्तक के रूपांतरण के लिए विशेष अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स ऑरिजिनल सीरीज पर 'आश्रम', 'क्वीन', 'मत्स्य कांड' और 'हाई' जैसे शो प्रसारित हो चुके हैं।
एक बयान के अनुसार, वेब सीरीज में माल्या की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।