कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ''शहजादा'' की शूटिंग शुरू
By भाषा | Updated: October 13, 2021 13:12 IST2021-10-13T13:12:49+5:302021-10-13T13:12:49+5:30

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ''शहजादा'' की शूटिंग शुरू
मुंबई, 13 अक्टूबर निर्देशक रोहित धवन की आगामी फिल्म ''शहजादा'' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनय करते नजर आएंगे।
भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा निर्मित यह फिल्म चार नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग के लिये मंगलवार को शहर में एक विशाल सैट लगाया गया। फिल् में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अभिनय करते नजर आएंगे।
भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, ''मैं इस फिल्म में रोहित धवन, अल्लू अरविंद और अमन गिल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। कार्तिक, कृति, प्रीतम और शहजादा की बाकी टीम के जादू का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।''
आने वाले महीनों में मुंबई और दिल्ली में अलग-अलग समय पर फिल्म की शूटिंग होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।