जो अपनी सरकार नहीं बचा पाया वो महाराष्ट्र को..., कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज

By अनिल शर्मा | Published: June 23, 2022 07:23 AM2022-06-23T07:23:43+5:302022-06-23T07:40:17+5:30

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच कमलनाथ को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया जिसपर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। शिवराज ने कांग्रेस को अनाथ बताया....

Shivraj Singh Chouhan took a jibe at Kamal Nath who could not save his government how to save Maharashtra | जो अपनी सरकार नहीं बचा पाया वो महाराष्ट्र को..., कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज

जो अपनी सरकार नहीं बचा पाया वो महाराष्ट्र को..., कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज

Highlights  ये कांग्रेस कभी आपका भला कर सकती है क्या, जो खुद अंतिम सांसे गिन रही हैः शिवराज सिंह चौहानराहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ईडी के चक्कर काट रहे हैं

भोपालः  राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के महाराष्ट्र दौर पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। उद्धव ठाकरे की सरकार पर आए संकट और कमलनाथ के महाराष्ट्र दौरे का शिवराज ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि जो अपनी सरकार नहीं बचा पाया वह महाराष्ट्र को क्या बचाएगा।

गौरतलब है कि कमलनाथ को महाराष्ट्र सत्तारूढ़ गठबंधन शीर्ष मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा विद्रोह से उपजे संकट से निपटने के लिए भेजा गया है। कमलनाथ यहां बतौर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे। उधर, शिंदे असम के गुवाहाटी में हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। शिवराज सिंह ने एक जनसभा में कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, “कांग्रेस हो गई अनाथ और महाराष्ट्र निकल गए कमलनाथ, मध्यप्रदेश में जो खुद की सरकार बचा नहीं पाए, वो महाराष्ट्र कैसे बचा पाएंगे?” शिवराज ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह,  ये कांग्रेस कभी आपका भला कर सकती है क्या, जो खुद अंतिम सांसे गिन रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ईडी के चक्कर काट रहे हैं। 

बता दें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 22 जून को महाराष्ट्र का सीएम आवास “वर्षा” छोड़ दिया था। इसके पहले उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए विधायकों से ये अपील की कि अगर किसी को परेशानी है तो वे उनसे साझा करें। सामने आकर बोलें, मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा। 

Web Title: Shivraj Singh Chouhan took a jibe at Kamal Nath who could not save his government how to save Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे