लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: शिवराज ने कुर्सी संभालते ही आधी रात की हाई लेवल मीटिंग, भोपाल-जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

By गुणातीत ओझा | Updated: March 24, 2020 05:55 IST

मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आधी रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई और भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। मीटिंग में शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम का जायजा लिया।

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देर रात शिवराज ने बुलाई हाईलेवल मीटिंगकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल और जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए आधी रात हाईलेवल मीटिंग बुलाई। बैठक में शिवराज के साथ पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कोरोना को हराने की योजना बनाई। उन्होंने सोमवार देर रात कोरोना को महामारी घोषित करते हुए बल्लभ भवन (मंत्रालय) में आयोजित मीटिंग में संक्रमण को रोकने की तैयारियों का जायजा लिया। चौहान ने सोमवार रात ही चौथी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

मीटिंग खत्म होने के बाद शिवराज सिंह ने आज मंगलवार से भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के 36 जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए और लोगों से घर पर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बताते चलें कि सोमवार की रात विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, 'सबसे पहले कोरोना का संकट है। हमारे कार्यकर्ताओं तथा जनता से अपील है कि यह जश्न का समय नहीं है। ये तत्काल काम में जुटने का समय है। कोई घर से बाहर ना निकले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इच्छा शक्ति दिखाई है उससे जुड़ना है। संपर्क की चेन तोड़ना है। कोई समारोह नहीं होगा। शपथ लेने के तत्काल बाद वल्लभ भवन (प्रदेश मंत्रालय) में बैठ जाउंगा, कोरोना से निपटने के लिए।’ चौहान ने कहा, ‘इस महामारी से निपटना है। पूरी ताकत के साथ मिलकर इस महामारी से निपटेंगे। बीमारी से लड़ेंगे, जुझेंगे और इसे समाप्त करेंगे। फिर से प्रदेश का विकास करेंगे।’

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें शपथ राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई। इसी के साथ उन्होंने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास रच लिया है। उन्होंने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य ने आज शपथ नहीं ली। यहां राजभवन में रात नौ बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देश एवं विश्व में चल रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते कार्यक्रम को संक्षिप्त एवं सामान्य रखा गया। इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा चुनिंदा विधायक उपस्थित थे।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाशिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश में कोरोनाभोपालमध्य प्रदेशजबलपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत