महंगाई पर शिवराज सरकार के मंत्री के अजब बोल, कहा-जिंदगी में परेशानी ही देती है सुख का आनंद

By अभिषेक पारीक | Updated: July 10, 2021 22:05 IST2021-07-10T20:36:00+5:302021-07-10T22:05:26+5:30

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने महंगाई को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें वह महंगाई को लेकर दार्शनिक रुख अपनाते नजर आते हैं। 

Shivraj government's minister strange words on inflation, said - Only trouble in life gives pleasure | महंगाई पर शिवराज सरकार के मंत्री के अजब बोल, कहा-जिंदगी में परेशानी ही देती है सुख का आनंद

शिवराज सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है। उन्होंने कहा कि जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तब तक सुख का आनंद भी नहीं आता है।महंगाई पर मोदी सरकार की विफलता पर बोले-यह आप जैसे लोगों की सोच, जो अफवाह फैला रहे हैं।

महंगाई को लेकर लोग अक्सर सरकारों को कोसते हैं। हालांकि जब उनकी सरकार आती है तो वे महंगाई के लिए अजीब-अजीब बहाने बनाते हैं और ऐसे तर्क देते हैं जो किसी के गले नहीं उतरते हैं। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने महंगाई को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें वह महंगाई को लेकर दार्शनिक रुख अपनाते नजर आते हैं। 

मध्यप्रदेश के विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने मंहगाई पर दार्शनिक रुख अपनाने हुए शनिवार को यहां कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है। जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सकलेचा ने शनिवार को बढ़ती मंहगाई पर पूछे गए एक सवाल पर दार्शनिक अंदाज में जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा, 'जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है।' 

मंहगाई कम नहीं कर पाने के लिए मोदी सरकार की नीति की विफलता के सवाल पर सकलेचा ने कहा, 'यह आप जैसे लोगों की सोच हो सकती है जो अफवाहें फैला रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पोलियो का टीका लगाने में 40 साल लग गए, लेकिन मोदी ने एक साल के अंदर देश में कोविड-19 टीके का निर्माण और जनता को लगाने का काम शुरू किया। छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री सकलेचा यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे। 

सकलेचा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि यही भाजपा का असली चरित्र है। उन्होंने कहा कि जब अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और कोरोना काल में कारोबार तबाह हो गया है। ऐसे वक्त में भाजपा सरकार ने आम लोगों पर टैक्स का बोझ डाला है।
 

Web Title: Shivraj government's minister strange words on inflation, said - Only trouble in life gives pleasure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे