शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत

By भाषा | Published: February 19, 2021 09:06 PM2021-02-19T21:06:27+5:302021-02-19T21:06:27+5:30

Shiva Jayanti: The museum named after Chhatrapati Shivaji needs to be repaired | शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत

शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत

औरंगाबाद, 19 फरवरी औरंगाबाद में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर स्थापित और निकाय द्वारा संचालित संग्रहालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत की स्थिति जर्जर हो चली है और इसे मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है । इस संग्रहालय में 3,500 से ज्यादा पुरानी चीजें रखी हुई हैं।

श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज पुरान वस्तु संग्रहालय के निदेशक प्रकाश पुरवर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दीमक की वजह से लकड़ी के सामान खराब हो रहे है और छत से कई स्थानों से पानी टपकता है तथा लंबे समय से आग संबंधित बचाव की जांच भी नहीं हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘यहां करीब 3,500 से ज्यादा पुराने सामान हैं, दुर्लभ सिक्के हैं और संबंधित काल के तोप भी हैं। हाथीदांत की कलाकृतियां, मराठा काल के हथियार और योद्धा इब्राहिम गर्दी की पेटिंग भी इस संग्रहालय में है।’’

पुरवर ने कहा कि संग्रहालय का उद्घाटन 1999 में हुआ था और यहां अग्नि से बचाव की जांच की जरूरत भी है। वहीं इमारत की जर्जर स्थिति और पानी टपकने की वजह से यहां रखे सामानों को नुकसान पहुंच रहा है।

इस बारे में औरंगाबाद नगर आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि नगर इकाई जल्द ही शुरुआती मरम्मत कार्य आरंभ करेगी । इसके लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiva Jayanti: The museum named after Chhatrapati Shivaji needs to be repaired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे