शिवसेना की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष राखी नाइक ने इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:23 IST2021-10-15T18:23:03+5:302021-10-15T18:23:03+5:30

शिवसेना की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष राखी नाइक ने इस्तीफा दिया
पणजी, 15 अक्टूबर शिवसेना की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाइक ने शुक्रवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
नाइक पिछले चार साल से शिवसेना से जुड़ी थीं और वह पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता भी थीं। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं शिवसेना के साथ अपने चार साल लंबे संबंध को समाप्त करती हूं। मैंने पार्टी के उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना औपचारिक इस्तीफा भेज दिया है। दशहरा के शुभ दिन पर लिया गया सबसे अहम फैसला है।”
संपर्क करने पर नाइक ने कहा कि उन्होंने यह समझने के बाद इस्तीफा दिया है कि शिवसेना गोवा को लेकर गंभीर नहीं है और राज्य के हित में काम नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, “केंद्रीय नेता केवल जुबानी जमा खर्च करने के लिए यहां आते हैं। नाइक ने कहा कि उन्होंने भविष्य को लेकर अभी फैसला नहीं किया है।
नाइक ने कहा, “कोई भी निर्णय लेने से पहले मुझे अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से बात करनी होगी, क्योंकि यह गोवा के लिए एक अहम समय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।