शिवसेना गोवा विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: राउत

By भाषा | Published: September 29, 2021 09:31 PM2021-09-29T21:31:54+5:302021-09-29T21:31:54+5:30

Shiv Sena will contest 22 seats in Goa Assembly: Raut | शिवसेना गोवा विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: राउत

शिवसेना गोवा विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: राउत

पणजी, 29 सितंबर शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

राउत गोवा में डाबोलिम हवाईअड्डे पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जितेस्ट कामत के नेतृत्व में स्थानीय शिवसेना नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

राउत के राज्य के दौरे का मकसद आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेना है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, “ गोवा और महाराष्ट्र भावनात्मक संबंध साझा करते हैं। शिवसेना जिस तरह से महाराष्ट्र में शासन कर रही है, वह गोवा पर भी शासन करेगी।”

उन्होंने कहा कि शिवसेना गोवा विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिलहाल गोवा के 40 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के पास एक भी विधायक नहीं है। पार्टी ने 2017 का चुनाव महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) जैसे अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ गठबंधन में लड़ा था, लेकिन कोई भी सीट जीतने में असफल रही थी। शिवसेना ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वह खाता नहीं खोल सकी।

कांग्रेस ने पिछले चुनावों में 17 सीटें जीती थी जबकि भाजपा ने 13 सीटें हासिल की थीं। मगर कांग्रेस को हैरान करते हुए, भाजपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और तब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ली थी।

आम आदमी पार्टी भी गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाला गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और वह कई स्थानीय नेताओं के संपर्क में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena will contest 22 seats in Goa Assembly: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे