राज ठाकरे तब कहां थे, जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी: उद्धव ठाकरे

By विशाल कुमार | Published: April 30, 2022 07:46 AM2022-04-30T07:46:25+5:302022-04-30T07:49:39+5:30

शुक्रवार को शिवसेना के प्रवक्ताओं के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का हिंदुत्व फर्जी है. विपक्ष को 'नव-हिंदु' बताते हुए उन्होंने शिवसेना से भाजपा और मनसे से आक्रामक तरीके से मुकाबला करने को कहा।

/shiv-sena-uddhav-thackeray-raj-thackeray-bjp-babri-masjid | राज ठाकरे तब कहां थे, जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी: उद्धव ठाकरे

राज ठाकरे तब कहां थे, जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी: उद्धव ठाकरे

Highlightsइससे पहले, उद्धव ने कहा था कि बाबरी विध्वंस के दौरान राज की पार्टी और भाजपा छिप गए थे।उन्होंने कहा कि भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का हिंदुत्व फर्जी है।शिवसेना 14 मई को मुंबई में एक बड़ी रैली करेगी जहां सीएम ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर हमला बोला है और पूछा है कि जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया था तब वह कहां थे। इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान राज ठाकरे की पार्टी और भाजपा छिप गए थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को शिवसेना के प्रवक्ताओं के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का हिंदुत्व फर्जी है। विपक्ष को 'नव-हिंदु' बताते हुए उन्होंने शिवसेना से भाजपा और मनसे से आक्रामक तरीके से मुकाबला करने को कहा।

उद्धव ठाकरे की बैठक को मनोबल बढ़ाने वाली कवायद के रूप में देखा गया क्योंकि शिवसेना बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को लेकर भाजपा से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है। 

हनुमान चालीसा का पाठ करने और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने जैसे मुद्दों पर शिवसेना को मनसे की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है।

राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमें विपक्ष से आक्रामक तरीके से निपटने और ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किए गए मामलों या कार्रवाई में नहीं फंसने के लिए कहा गया है।

राउत ने कहा कि विपक्ष हिंदू वोटों को काटने के लिए शिवसेना के खिलाफ एक हिंदू ओवैसी का इस्तेमाल कर रहा है। हिंदू ओवैसी कौन है, इससे लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं।

शिवसेना 14 मई को मुंबई में एक बड़ी रैली करेगी जहां सीएम ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। ठाकरे 8 जून को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।

Web Title: /shiv-sena-uddhav-thackeray-raj-thackeray-bjp-babri-masjid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे