Patra Chawl Land Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को झटका, 8 अगस्त तक बढ़ाई गई ईडी की हिरासत

By रुस्तम राणा | Published: August 4, 2022 02:23 PM2022-08-04T14:23:07+5:302022-08-04T14:48:31+5:30

रविवार देर रात गिरफ्तारी के बाद उन्हें सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा था और आज हिरासत की अवधि खत्म हुई थी।

Shiv Sena MP Sanjay Raut sent to ED custody till 8th August in connection with a money laundering case | Patra Chawl Land Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को झटका, 8 अगस्त तक बढ़ाई गई ईडी की हिरासत

Patra Chawl Land Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को झटका, 8 अगस्त तक बढ़ाई गई ईडी की हिरासत

Highlightsइससे पहले कोर्ट ने राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा थाईडी ने अदालत से मांगी थी शिवसेना नेता की 8 दिनों की रिमांडराउत की गिरफ्तारी 1,034 करोड़ रुपयों के पात्रा चाल घोटाले के सिलसिले में हुई

मुंबई: पात्रा चॉल जमीन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी की हिरासत को बढ़ाकर 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार संजय राउत को पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। 

कोर्ट द्वारा शिवसेना सांसद की हिरासत बढ़ाने के बाद संजय राउत के भाई सुनील रावत ने मीडिया से कहा, हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। आज कोर्ट ने उन्हें (संजय राउत) 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वे कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। बीजेपी उनसे डरती है।

बता दें कि रविवार की देर रात को संजय राउत को वित्तीय संपत्ति लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा था और आज हिरासत की अवधि खत्म हुई जिसके बाद अब कोर्ट ने उन्हें 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले ईडी ने कोर्ट से संजय राउत की 8 दिनों की रिमांड मांगी थी। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि राउत और उनके परिवार को आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से एक करोड़ रुपये से अधिक का अवैध धन प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि शिवसेना नेता की गिरफ्तारी 1,034 करोड़ रुपयों के पात्रा चाल घोटाले के सिलसिले में हुई है। राउत के घर से ईडी ने छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी।

Web Title: Shiv Sena MP Sanjay Raut sent to ED custody till 8th August in connection with a money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे