'मुंबई पुलिस से कराई जाए हाथरस कांड की जांच', शिवसेना विधायक ने उठाई मांग, सुशांत सिंह राजपूत मामले का दिया उदहारण

By स्वाति सिंह | Published: October 3, 2020 09:00 AM2020-10-03T09:00:15+5:302020-10-03T09:00:15+5:30

प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस तरह से यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव को एक ही रात में बिना परिवार की मौजूदगी में जला दिया, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसलिए महाराष्ट्र में भी एक केस दर्ज होना चाहिए

Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik wants Mumbai Police to probe Hathras rape case | 'मुंबई पुलिस से कराई जाए हाथरस कांड की जांच', शिवसेना विधायक ने उठाई मांग, सुशांत सिंह राजपूत मामले का दिया उदहारण

हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना और इसके प्रति उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन हुआ।

Highlightsशिवसेना के विधायक ने मांग की है कि हाथरस कांड की जांच मुंबई पुलिस से कराई जाएइस जांच के लिए मुंबई में भी एक मामला सीआरपीसी 154 के तहत दर्ज किया जाए

मुंबई: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित बलात्कार मामले पर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि हाथरस कांड की जांच मुंबई पुलिस से कराई जाए। इस जांच के लिए मुंबई में भी एक मामला सीआरपीसी 154 के तहत दर्ज किया जाए।

प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस तरह से यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव को एक ही रात में बिना परिवार की मौजूदगी में जला दिया, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसलिए महाराष्ट्र में भी एक केस दर्ज होना चाहिए और मुंबई पुलिस यूपी में जाकर इस मामले की तह तक जांच करे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बिहार पुलिस ने अपने राज्य में मामला दर्ज किया था। यह मामला भी उसी तरह से मुंबई में दर्ज किया जाना चाहिए। भविष्य में अगर यह मामला जांच के लिए सीबीआई को भी सौंपा जाए तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।

हाथरस घटना को लेकर दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन

बता दें कि हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना और इसके प्रति उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ यहां शुक्रवार शाम एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित राजनीतिक दलों के नेता, नागरिक संगठन के कार्यकर्ता, छात्र और महिलाएं काफी संख्या में जंतर मंतर पर जुटे। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''प्रदर्शनकारियों ने कोविड-19 के मद्देनजर लागू धारा 144 और अन्य पाबंदियों का उल्लंघन किया, जिसके लिये उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है।'' 

Web Title: Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik wants Mumbai Police to probe Hathras rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे