शिवसेना ने कांग्रेस का हराया, अंबादास दानवे ने औरंगाबाद-जालना विधान परिषद का चुनाव जीता

By भाषा | Published: August 22, 2019 01:13 PM2019-08-22T13:13:17+5:302019-08-22T13:13:17+5:30

महाराष्ट्र में सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने का उम्मीद है। इस समय भाजपा-शिवसेना की सरकार है। इस बीच शिवसेना ने महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीत लिया है। शिवसेना उम्मीदवार अंबादास दानवे ने कांग्रेस के प्रत्याशी बाबूराव कुलकर्णी को हराया।

Shiv Sena defeated Congress, Ambadas Danve won election to Aurangabad-Jalna Legislative Council | शिवसेना ने कांग्रेस का हराया, अंबादास दानवे ने औरंगाबाद-जालना विधान परिषद का चुनाव जीता

औरंगाबाद से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने शिव सेना पर मतदाताओं को लुभाने के लिए धन-बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया। 

Highlightsचुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव सोमवार को हुए थे जिसमें दानवे ने 418 वोटों से जीत हासिल की है।विभिन्न स्थानीय स्वशासी निकायों के कुल 657 जन प्रतिनिधियों में से 647 ने मतदान किया।

शिवसेना उम्मीदवार अंबादास दानवे ने औरंगाबाद-जालना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव गुरुवार को जीत लिया।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव सोमवार को हुए थे जिसमें दानवे ने 418 वोटों से जीत हासिल की है। उनके खिलाफ कांग्रेस के बाबूराव कुलकर्णी चुनाव मैदान में थे। विभिन्न स्थानीय स्वशासी निकायों के कुल 657 जन प्रतिनिधियों में से 647 ने मतदान किया।

अधिकारी ने बताया कि 321 पुरुष मतदाताओं और 326 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया,वहीं 10 लोगों ने मतदान नहीं किया। इस बीच, औरंगाबाद से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने शिव सेना पर मतदाताओं को लुभाने के लिए धन-बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया। 

Web Title: Shiv Sena defeated Congress, Ambadas Danve won election to Aurangabad-Jalna Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे