महाराष्ट्र के विकास के लिए शिवसेना, भाजपा को साथ आना चाहिए : आठवले

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:08 PM2021-08-29T20:08:25+5:302021-08-29T20:08:25+5:30

Shiv Sena, BJP should come together for development of Maharashtra: Athawale | महाराष्ट्र के विकास के लिए शिवसेना, भाजपा को साथ आना चाहिए : आठवले

महाराष्ट्र के विकास के लिए शिवसेना, भाजपा को साथ आना चाहिए : आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना को फिर से साथ आना चाहिए क्योंकि उनके अलग होने से महाराष्ट्र के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।ठाणे जिले के कल्याण में एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आठवले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भाजपा का एक साथ आना 'असंभव' है क्योंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का एजेंडा मराठी ‘माटी का लाल’ है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित 'थप्पड़' वाली टिप्पणी को लेकर 24 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के कारण शिवसेना और भाजपा के बीच पनपी कड़वाहट खत्म होनी चाहिए।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, “इस तरह के झगड़े स्वीकार्य नहीं हैं। राणे के खिलाफ इस तरह से मामला दर्ज करना अनुचित है, जो केंद्रीय मंत्री हैं। शिवसेना भी पहले इस तरह के बयान दे चुकी है। दोनों पार्टियों को एक साथ आना चाहिए और महाराष्ट्र के विकास की दिशा में काम करना चाहिए, जो प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है।” राज ठाकरे द्वारा राकांपा पर जातिगत घृणा के आधार पर राजनीति करने का हाल में आरोप लगाने पर किए गए सवाल को लेकर आठवले ने कहा कि पिछले 70 सालों से दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मनसे प्रमुख ने पुणे के ग्रामीण इलाकों में अतीत में हुई घटनाओं पर बयान दिया हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena, BJP should come together for development of Maharashtra: Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे