अब 'फ्री होल्ड' पर श्रेय के लिए शिवसेना-भाजपा में घमासान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 21, 2018 09:39 AM2018-12-21T09:39:20+5:302018-12-21T09:39:20+5:30

लोस सेवा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शहर के सिडको-हडको परिसर के हजारों मकानों को 'लीज होल्ड' से 'फ्री होल्ड' किए जाने के निर्णय को लेकर शहर में फिर श्रेय ही होड़ शुरू हो गई है

Shiv Sena-BJP in charge for 'free hold' | अब 'फ्री होल्ड' पर श्रेय के लिए शिवसेना-भाजपा में घमासान

अब 'फ्री होल्ड' पर श्रेय के लिए शिवसेना-भाजपा में घमासान

लोस सेवा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शहर के सिडको-हडको परिसर के हजारों मकानों को 'लीज होल्ड' से 'फ्री होल्ड' किए जाने के निर्णय को लेकर शहर में फिर श्रेय ही होड़ शुरू हो गई है. 'फ्री होल्ड' किए जाने के निर्णय की जानकारी मिलने पर भाजपा की ओर से टीवी सेंटर चौक और सिडको कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर आतिशबाजी की गई और मिठाई का वितरण किया गया.

जश्न मनाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सांसद रावसाहब दानवे, विधायक अतुल सावे समेत भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल होकर दावा किया कि सिडको-हडको परिसर के मकानों को 'लीज होल्ड' से 'फ्री होल्ड' करने में उनका प्रयास अहम है. दूसरी तरफ शिवसेना की ओर से कहा गया है कि पिछले दस-बारह वर्षों से सिडको-हडको के मकानों को 'लीज होल्ड' से 'फ्री होल्ड' करने के लिए प्रयास किया है.

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी सिडको एन-1 और आविष्कार कॉलोनी में जश्न मनाया. इस अवसर पर रोहित स्वामी, बद्री ठोंबरे, नगरसेवक मनोज गांगवे, ज्ञानेश्वर डांगे आदि उपस्थित थे. इस बीच, इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने कहा कि सिडको की संपत्ति अब वास्तव में संपत्ति धारकों की होगी. पिछली सरकार ने इस संबंध में कई बार आश्वासन दिए थे, लेकिन आश्वासन पूरे नहीं किए गए.

वहीं दूसरी तरफ महापौर नंदकुमार घोड़ेले ने कहा कि सिडको परिसर के मकान 'लीज होल्ड' से 'फ्री होल्ड' करने की मांग शिवसेना ने की थी. इस संबंध में सोशल मीडिया से जानकारी मिली है, लेकिन नगर विकास विभाग से अभी तक मनपा को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है. 

Web Title: Shiv Sena-BJP in charge for 'free hold'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे