शिव कुमार कोविड-19 टीका लगवाने वाले सबसे कम आयु के कर्मचारी

By भाषा | Updated: January 18, 2021 22:09 IST2021-01-18T22:09:36+5:302021-01-18T22:09:36+5:30

Shiv Kumar Kovid-19 youngest employee vaccinated | शिव कुमार कोविड-19 टीका लगवाने वाले सबसे कम आयु के कर्मचारी

शिव कुमार कोविड-19 टीका लगवाने वाले सबसे कम आयु के कर्मचारी

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले शिव कुमार अपनी मोटरसाइकिल से 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके प्रतिदिन राजीव गांधी अस्पताल आते थे और कोरोना वायरस रोगियों को भोजन कराते थे तथा उनके दुख साझा करते थे। सोमवार को 19 साल के कुमार इस अस्पताल के सबसे कम आयु के कर्मचारी बने जिन्हें कोविड -19 टीका लगाया गया।

कुमार एक किसान के बेटे हैं और उन्होंने पिछले साल महामारी के दौरान कोविड-19 रोगियों की सेवा की। अस्पताल के टीका केंद्र में टीका लगवाने के बाद वह गर्व से मुस्करा रहे थे।

मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई कर रहे कुमार का कहना है कि उन्होंने यह जानने के बावजूद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में गत अप्रैल में मल्टी-टास्किंग स्टाफ की नौकरी की थी कि उन्हें ‘‘कोविड ड्यूटी में लगाया जाएगा।

कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं वायरस से बिल्कुल भी डरता नहीं था, मुझे लॉकडाउन से भी डर नहीं लगता था। मेरे परिवार ने मुझे कोई काम करने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैं हाईस्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद घर पर नहीं बैठना चाहता था। इसलिए, जब मेरे चाचा ने मुझे इस अस्पताल में नौकरी के अवसर के बारे में बताया तो मैंने इस अवसर को सहजता से लिया’’

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे निर्धारित दिन 20 कर्मचारियों को टीका लगाया गया।

आरजीएसएसएच प्रवक्ता छाया गुप्ता ने कहा, ‘‘कुल 65 लाभार्थियों में से वह (शिव कुमार) हमारे अस्पताल के केंद्र में टीका लगवाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।’’

कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें टीकाकरण से डर था, क्योंकि कई लोग इसकी प्रभावशीलता और सुरक्षा के बारे में आशंका जता रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसका कोई डर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Kumar Kovid-19 youngest employee vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे