बीजेपी को इस राज्य में लगेगा बड़ा झटका, यहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगा अकाली दल

By भाषा | Published: August 19, 2018 11:53 PM2018-08-19T23:53:15+5:302018-08-19T23:53:15+5:30

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

Shiromani Akali Dal says will go alone for upcoming 2019 loksabha election in haryana | बीजेपी को इस राज्य में लगेगा बड़ा झटका, यहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगा अकाली दल

बीजेपी को इस राज्य में लगेगा बड़ा झटका, यहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगा अकाली दल

कुरूक्षेत्र, 19 अगस्त:शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पिपली नगर में अनाज बाजार में पार्टी की पहली प्रमुख रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने पंजाब में वादा किया और पूरा किया। अब हम हरियाणा के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।’’ 

उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि वे हरियाणा में एक नया इतिहास लिखने के लिए शिअद के झंडे तले एकत्रित हों। उन्होंने कहा कि एक बार आप शिअद के तहत एकजुट हो गए तो आपको सत्ता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। 

बादल ने कहा कि यदि शिअद राज्य में सत्ता में आयी तो वह कृषि क्षेत्र के लिए मुफ्त बिजली की नीति लागू करेगी। उन्होंने सभी खेतों के लिए मुफ्त पाइप सिंचाई पानी, दलितों के लिए प्रति महीने 400 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न सुविधाओं की घोषणा की।

Web Title: Shiromani Akali Dal says will go alone for upcoming 2019 loksabha election in haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे