शिमलाः कुल्लू पर्वत पर चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही हुए लापता, स्थानीय बचाव दल को खोज में लगाया गया

By भाषा | Published: September 9, 2022 04:11 PM2022-09-09T16:11:46+5:302022-09-09T16:19:20+5:30

मनाली के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने एबीवीआईएमएएस के दल के साथ जरी में एक स्थानीय बचाव दल को भी भेजा है। उन्होंने कहा कि बचाव दल को प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के लिए सैटेलाइट फोन के साथ रवाना किया गया है। 

Shimla Four mountaineers from West Bengal who climbed Kullu mountain went missing local rescue teams search | शिमलाः कुल्लू पर्वत पर चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही हुए लापता, स्थानीय बचाव दल को खोज में लगाया गया

शिमलाः कुल्लू पर्वत पर चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही हुए लापता, स्थानीय बचाव दल को खोज में लगाया गया

Highlights कुल्लू जिले में माउंट अली रत्नी टिब्बा की चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही बुधवार लापता हो गए।मनाली से लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए बचाव दल को इकट्ठा किया गया है।

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में माउंट अली रत्नी टिब्बा की चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गए हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि चारों पर्वतारोहियों की पहचान अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) के रूप में हुई है।

बताया कि पर्वतारोही बुधवार को लापता हो गए थे। मोख्ता ने बताया कि एक रसोइया, और अभियान के दो सदस्य मलाणा के पास वाकेम लौट आए थे और अधिकारियों को चार लापता लोगों के बारे में सूचित किया था। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (एबीवीआईएमएएस) मनाली से लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए बचाव दल को इकट्ठा किया है।

मनाली के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने एबीवीआईएमएएस के दल के साथ जरी में एक स्थानीय बचाव दल को भी भेजा है। उन्होंने कहा कि बचाव दल को प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के लिए सैटेलाइट फोन के साथ रवाना किया गया है। 

Web Title: Shimla Four mountaineers from West Bengal who climbed Kullu mountain went missing local rescue teams search

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे