Sheesh Mahal Row: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को CM आवास में जानें से पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर बैठे AAP नेता
By अंजली चौहान | Updated: January 8, 2025 12:35 IST2025-01-08T12:33:27+5:302025-01-08T12:35:10+5:30
Sheesh Mahal Row: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जहां पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है और भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

Sheesh Mahal Row: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को CM आवास में जानें से पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर बैठे AAP नेता
Sheesh Mahal Row:आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास जाने का प्रयास किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को बीच में ही रोक दिया। पुलिस के साथ तीखी बहस के कारण आप नेता वहीं, सड़क पर धरने पर बैठ गए। आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान बंगले को "शीश महल" में बदलने के भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री के आवास का मीडिया दौरा करने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले के सामने बैरिकेड्स लगा दिए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि आप नेताओं को परिसर में प्रवेश करने से रोका जा सके।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार दावा करती आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास को ‘‘शीश महल’’ में बदल दिया गया। सिंह और भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे, जिसे ‘आप’ ने ‘‘राज महल’’ बताया और दावा किया कि इसे 2,700 करोड़ की लागत से बनाया गया है। भाजपा द्वारा ‘‘शीश महल’’ के मुद्दे पर घेरे जाने की प्रतिकिया में ‘आप’ का कहना है कि प्रधानमंत्री एक आलीशान जीवन जीते हैं और पार्टी ने उनके आधिकारिक आवास को ‘‘राज महल’’ करार दिया है।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh sit on a 'dharna' outside the CM's residence after being denied entry by the Police.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM's residence along with media personnel, amid the BJP's 'sheesh mahal'… https://t.co/zZdITLY7eCpic.twitter.com/OV9MbsaIz6
भारद्वाज ने कहा, ‘‘जैसा कि वादा किया गया था, हम सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास छह, फ्लैगस्टाफ रोड पर जाएंगे और भाजपा के दावे के अनुसार वहां ‘गोल्डन कमोड’, ‘स्विमिंग पूल’ और ‘मिनी बार’ खोजने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर गौर किया जाना चाहिए ये दोनों (मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास) संपत्तियां सरकारी आवास हैं। इन्हें करदाताओं के पैसे से बनाया गया है और कोविड महामारी के दौरान बनाया गया है। अगर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो दोनों की जांच होनी चाहिए।’’ भाजपा, विधानसभा चुनाव के अपने अभियान में ‘‘शीश महल’’ के मुद्दे पर ‘आप’ को घेरने में लगी है।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh enter into a heated exchange with Police personnel deployed outside the CM's residence where a Police barricading has been put up and heavy security has been deployed. pic.twitter.com/IfmRDm9e05
— ANI (@ANI) January 8, 2025
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद ‘‘गोल्डन कमोड’’ सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं। मंगलवार को ‘आप’ ने भाजपा को चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री आवास को मीडिया के लिए खोलकर हकीकत दिखाए। साथ ही आप ने पत्रकारों को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने की पेशकश भी की।