Sheesh Mahal Row: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को CM आवास में जानें से पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर बैठे AAP नेता

By अंजली चौहान | Updated: January 8, 2025 12:35 IST2025-01-08T12:33:27+5:302025-01-08T12:35:10+5:30

Sheesh Mahal Row: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जहां पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है और भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

Sheesh Mahal Row Police stopped Sanjay Singh and Saurabh Bhardwaj from entering CM residence AAP leaders sitting on middle of road | Sheesh Mahal Row: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को CM आवास में जानें से पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर बैठे AAP नेता

Sheesh Mahal Row: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को CM आवास में जानें से पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर बैठे AAP नेता

Sheesh Mahal Row:आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास जाने का प्रयास किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को बीच में ही रोक दिया। पुलिस के साथ तीखी बहस के कारण आप नेता वहीं, सड़क पर धरने पर बैठ गए।  आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान बंगले को "शीश महल" में बदलने के भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री के आवास का मीडिया दौरा करने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले के सामने बैरिकेड्स लगा दिए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि आप नेताओं को परिसर में प्रवेश करने से रोका जा सके।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार दावा करती आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास को ‘‘शीश महल’’ में बदल दिया गया। सिंह और भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे, जिसे ‘आप’ ने ‘‘राज महल’’ बताया और दावा किया कि इसे 2,700 करोड़ की लागत से बनाया गया है। भाजपा द्वारा ‘‘शीश महल’’ के मुद्दे पर घेरे जाने की प्रतिकिया में ‘आप’ का कहना है कि प्रधानमंत्री एक आलीशान जीवन जीते हैं और पार्टी ने उनके आधिकारिक आवास को ‘‘राज महल’’ करार दिया है।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘जैसा कि वादा किया गया था, हम सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास छह, फ्लैगस्टाफ रोड पर जाएंगे और भाजपा के दावे के अनुसार वहां ‘गोल्डन कमोड’, ‘स्विमिंग पूल’ और ‘मिनी बार’ खोजने की कोशिश करेंगे।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर गौर किया जाना चाहिए ये दोनों (मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास) संपत्तियां सरकारी आवास हैं। इन्हें करदाताओं के पैसे से बनाया गया है और कोविड महामारी के दौरान बनाया गया है। अगर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो दोनों की जांच होनी चाहिए।’’ भाजपा, विधानसभा चुनाव के अपने अभियान में ‘‘शीश महल’’ के मुद्दे पर ‘आप’ को घेरने में लगी है। 

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद ‘‘गोल्डन कमोड’’ सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं। मंगलवार को ‘आप’ ने भाजपा को चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री आवास को मीडिया के लिए खोलकर हकीकत दिखाए। साथ ही आप ने पत्रकारों को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने की पेशकश भी की। 

Web Title: Sheesh Mahal Row Police stopped Sanjay Singh and Saurabh Bhardwaj from entering CM residence AAP leaders sitting on middle of road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे