शशि थरूर ने कांग्रेस अधिवेशन में कहा, "पार्टी को बिलकिस बानो, कथित गौरक्षकों और बुलडोजर के मुद्दे पर आक्रामक होना चाहिए था"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 26, 2023 07:44 AM2023-02-26T07:44:00+5:302023-02-26T07:47:27+5:30

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि पार्टी को कुछ मुद्दों मसलन बिलकिस बानो, गोरक्षकों और बुलडोजर पर अधिक स्पष्ट और आक्रामक होना चाहिए था।

Shashi Tharoor said, "The party should have been aggressive on the issue of Bilkis Bano, cow vigilantes and bulldozers" | शशि थरूर ने कांग्रेस अधिवेशन में कहा, "पार्टी को बिलकिस बानो, कथित गौरक्षकों और बुलडोजर के मुद्दे पर आक्रामक होना चाहिए था"

फाइल फोटो

Highlightsशशि थरूर ने पार्टी से बिलकिस और कथित गोरक्षकों जैसे मुद्दों पर अधिक स्पष्ट होने के लिए कहापार्टी गोरक्षा के नाम हो रही कथित हत्या जैसे कई अन्य मुद्दों पर अधिक आक्रामक हो सकती थीमौजूदा हालात में कांग्रेस को और भी मजबूती के साथ अपने सिद्धांतों के साथ खड़ा रहना पड़ेगा

नवा रायपुर:कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि कुछ मुद्दों मसलन बिलकिस बानो, कथित गोरक्षकों और बुलडोजर पर अधिक स्पष्ट और आक्रामक होने की बात करते हुए कहा कि समावेशी भारत के पक्ष में कांग्रेस के वैचारिक रुख में और भी स्पष्टता की आवश्यकता थी।

उन्होंने कहा कि पार्टी बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई और गोरक्षा के नाम हो रही कथित हत्या जैसे कई अन्य मुद्दों पर अधिक आक्रामक हो सकती थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने कहा कि मौजूदा हालात में कांग्रेस को और भी मजबूती के साथ अपने मूलभूत सिद्धांतों के लिए और उसके साथ खड़ा रहना पड़ेगा।

थरूर ने कहा, "समावेशी भारत के पक्ष में पार्टी की वैचारिकी बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। कुछ बेहद ज्वलंत मुद्दों पर स्टैंड लेने से बचने की प्रवृत्ति और जिसे बहुसंख्यकों की भावना के खिलाफ मानते हैं। केवल उसी एक आधार पर हम भाजपा में हाथों में खेल रहे हैं।”

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को अपने दृढ़ विचारों पर विश्वास रखने का साहस होना चाहिए। हम बिल्किस बानो, चर्चों पर हो रहे हमले, कथित गोरक्षकों द्वारा की जा रही रही हत्याएं, मुस्लिमों के घरों के बुलडोजर से गिराने सहित अन्य तमाम मुद्दों पर अधिक मुखर रहने की जरूरत है क्योंकि हमें समर्थन करने वाली भारत की जनता पार्टी से इन मुद्दों पर आशा की निगाहों से देखती है।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत सभी धर्म के लोगों का है और अगर ऐसे मामलों में पार्टी नहीं बोलती है तो इसका केवल केवल यही मतलब निकाला जाएगा कि पार्टी देश की विविधता के साथ खड़े होने की अपनी मूल जिम्मेदारी से भटक रही है।

डॉक्टर शशि थरूर ने पार्टी के मंच से कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की ओर से हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए और तथ्यात्म रूप से देखें तो भारत का भविष्य तभी तक उज्ज्वल रहा है जब तक कांग्रेस इस तरह की अच्छी लड़ाई लड़ती रही है।

भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए शशि थरूर ने राहुल गांधी की परोक्ष तारीफ करते हुए कहा कि इस यात्रा ने पूरे देश में पार्टी कैडर के फिर से पुनर्जीवित करने का काम किया है। इसलिए पार्टी के 85वें अधिवेशन से हमें कांग्रेस जोड़ो का संदेश देना चाहिए।

Web Title: Shashi Tharoor said, "The party should have been aggressive on the issue of Bilkis Bano, cow vigilantes and bulldozers"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे