"शरद पवार भगोड़े दाऊद इब्राहिम और कांग्रेस नेताओं के संबंधों... " नारायण राणे ने पीएम मोदी की आलोचना पर घेरा पवार को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 20, 2023 11:05 AM2023-10-20T11:05:31+5:302023-10-20T11:09:49+5:30

केंद्रीय मंत्री राणे ने देश के कुख्यात भगोड़े दाऊद इब्राहिम का जिक्र करते हुए शरद पवार पर निशाना साधा है।

"Sharad Pawar's links with fugitive Dawood Ibrahim and Congress leaders..." Narayan Rane cornered Pawar on his criticism of PM Modi | "शरद पवार भगोड़े दाऊद इब्राहिम और कांग्रेस नेताओं के संबंधों... " नारायण राणे ने पीएम मोदी की आलोचना पर घेरा पवार को

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री राणे ने कुख्यात भगोड़े दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए साधा शरद पवार पर निशानापवार को कांग्रेसी नेताओं और दाऊद के संबंधों की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहाशरद पवार पीएम मोदी की निराधार आलोचना करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार की बेहद तीखी आलोचना की है। आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने पर खफा केंद्रीय मंत्री राणे ने कुख्यात भगोड़े दाऊद इब्राहिम का जिक्र करते हुए शरद पवार पर निशाना साधा है।

समाचार वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शरद पवार की आलोचना करने के लिए साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का जिक्र किया। राणे ने कहा, "शरद पवार फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं और पीएम मोदी की निराधार आलोचना कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने खुद 1993 में मुंबई में हुए 13वें बम धमाके के बारे में लोगों से झूठ बोला था।"

उन्होंने आगे कहा, "शरद पवार ने उस वक्त जानबूझकर झूठ बोला था कि 13वां बम धमाका एक मस्जिद में हुआ था। वह एक मुख्यमंत्री द्वारा समुदाय विशेष से राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया बयान था और असल में वह देशद्रोह था।''

इसके साथ ही शरद पवार से सवाल पूछते हुए राणे ने कहा, ''आखिर शरद पवार कब 'इंडिया फर्स्ट' रुख अपनाएंगे?''  राणे ने कहा कि हमास-इजरायल मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ बात की थी लेकिन शरद पवार उसे ऐसे पेश कर रहे हैं कि पीएम मोदी इजरायल का समर्थ कर रहे हैं। राणे ने कहा, "पीएम मोदी के बारे में ऐसी निराधार आलोचना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उसका उचित शब्दों में जवाब दिया जाएगा।"

नारायण राणे ने अपनी बात को खत्म करते हुए आखिर में पवार को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 1993 मुंबई बम धमाकों के लिए गठित की गई एनएन वोरा समिति ने कांग्रेस के कई नेताओं के नामों का उल्लेख किया था, जिनके भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध थे।

राणे ने कहा, "शरद पवार उन सभी कांग्रेसी नेताओं और दाऊद इब्रहिम के आपसी संबंधों के बारे में जानते थे लेकिन उन्होंने कभी इसके बारे में कई बात नहीं की, यहां तक की कभी उन नेताओं की आलोचना नहीं की। पवार के 'झूठ' के बारे में सबको पता है।"

Web Title: "Sharad Pawar's links with fugitive Dawood Ibrahim and Congress leaders..." Narayan Rane cornered Pawar on his criticism of PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे