शरद पवार ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का किया दौरा

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:05 PM2021-01-23T15:05:06+5:302021-01-23T15:05:06+5:30

Sharad Pawar visits 'Serum Institute of India' | शरद पवार ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का किया दौरा

शरद पवार ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का किया दौरा

पुणे (महाराष्ट्र) 23 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) का दौरा किया। दो दिन पहले यहां लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

एसआईआई के सूत्रों ने बताया कि पवार ने दोपहर को प्रभावित इमारत का दौरा कर स्थिति का मुआयना किया।

सीरम के सीईओ आदर पूनावाला भी पवार के साथ मौजूद थे।

पवार ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ आदर पूनावाला के साथ ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का आज दौरा किया और स्थिति का मुआयना किया।’’

सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन में बृहस्पतिवार को आग लगने की घटना में ठेके पर काम करने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई थी।

इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में कोविड-19 टीके कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है और पूरे देश में तथा विदेश में उसकी आपूर्ति हो रही है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शुक्रवार को पुणे स्थित इंस्टीट्यूट का दौरा किया था।

एसआईआई ने शुक्रवार को कहा था कि उसके परिसर में लगी आग से उसे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

ठाकरे ने कहा था कि शुक्रवार को परिसर में आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया था, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।

पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar visits 'Serum Institute of India'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे