पथरी निकालने के लिए शरद पवार की एंडोस्कोपी की गई : चिकित्सक

By भाषा | Published: March 31, 2021 10:42 AM2021-03-31T10:42:36+5:302021-03-31T10:42:36+5:30

Sharad Pawar underwent endoscopy to remove stones: doctor | पथरी निकालने के लिए शरद पवार की एंडोस्कोपी की गई : चिकित्सक

पथरी निकालने के लिए शरद पवार की एंडोस्कोपी की गई : चिकित्सक

मुंबई, 31 मार्च राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की पित्त नलिका से पथरी निकालने के लिए एंडोस्कोपी की गई है और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। यह जानकारी यहां एक अस्पताल में उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने बुधवार को दी।

चिकित्सक ने बताया कि 80 वर्षीय पवार को मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात करीब 10 बजे उनकी एंडोस्कोपी की गई ।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा प्रक्रिया में एंडोस्कोप का इस्तेमाल अंगों की अंदरूनी जांच के लिए किया जाता है।

गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट एवं एंडोस्कोपी विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मेयदेव ने

‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ पवार के पित्ताशय में कई पथरी हैं और एक पथरी पित्त नलिका में चली गई, जिससे प्रवाह रुक रहा था और उनके पेट में, पीठ में तेज दर्द हुआ एवं पीलिया की शिकायत हुई।

चिकित्सक ने बताया कि एंडोस्कोपी कर पथरी निकाल दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बेहतर नतीजे आए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पवार की सेहत में सुधार हो जाए फिर इसके बाद वे उनका पित्ताशय निकाल देंगे ताकि भविष्य में ऐसा स्थिति दोबारा फिर न पैदा हो।

चिकित्सक ने कहा,‘‘ ऐसा लग रहा है कि पित्ताशय में एक से ज्यादा पथरी हैं और इसे पूरी तरह निकालना ही ठीक है।’’

चिकित्सक के मुताबिक पवार अभी तीन से चार दिन अस्पताल में ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar underwent endoscopy to remove stones: doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे