शरद पवार ने कहा, "भाजपा का केवल एक ही मकसद है, क्षेत्रीय दलों को पूरा तरह से खत्म करना है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2022 07:02 PM2022-08-10T19:02:13+5:302022-08-10T19:06:14+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आरोप लगाया है कि साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय सहयोगियों को खत्म करने के रास्ते पर चलते हुए अपनी राजनीतिक सत्ता को हासिल करने का प्रयास कर रही है।

Sharad Pawar said, "BJP has only one objective, to eliminate regional parties completely" | शरद पवार ने कहा, "भाजपा का केवल एक ही मकसद है, क्षेत्रीय दलों को पूरा तरह से खत्म करना है"

फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने महाराष्ट्र समेत देश की मौजूदा सियासत पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा पर किया हमलाभाजपा क्षेत्रीय दलों को खत्म करने वाला मॉडल अपना कर प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों को कमजोर कर रही है भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना, पंजाब में अकाली दल और बिहार में जदयू को कमजोर किया

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र समेत देश की मौजूदा सियासत पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र में सत्ता का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। शरद पवार ने आरोप लगाया है कि साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय सहयोगियों को खत्म करने के रास्ते पर चलते हुए अपनी राजनीतिक सत्ता को हासिल करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का क्षेत्रीय दलों को खत्म करने वाला मॉडल किसी एक प्रदेश में नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में आश्चर्यजनक तरीके से राजनीति का घातक हथियार बन गया है।

देश के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने भाजपा की क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश को समझाने के लिए विभिन्न प्रदेशों की पार्टियों का हवाला दिया। पवार ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, पंजाब में सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) को इसका प्रमुख उदाहरण बताया।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक शरद पवार ने एनसीपी के किले बारामती में कहा, "भाजपा राज्यों में सत्ता पाने के लिए बेहद शातिर तरीके से चुनाव के समय क्षेत्रीय पार्टियों के साथ समझौता करती है लेकिन उसकी कोशिश है कि गठबंधन वाले दल उससे कम सीटें जीतें, ताकि वो प्रभुत्व की राजनीति को आगे करके उन पर दबाव बनाये और अपने हिसाब से सभी चीजों को तय करे।"

उन्होंने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है, हमने देखा है कि पंजाब में कई सालों तक शिरोमणि अकाली दल के बाद भी भाजपा ने उसके साथ क्या किया। महाराष्ट्र में शिवसेना कई सालों तक भाजपा की सहयोगी रही, उसके साथ किया किया और अभी हाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह ही दिया कि क्षेत्रीय दलों का कोई भविष्य नहीं है और उनका वजूद खत्म हो जाएगा। केवल उनकी पार्टी रहेगी देश में"

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार ने कहा, "जेपी नड्डा जी के बयान से बाद एक बात तो साफ है कि नीतीश कुमार की शिकायत सही थी कि भाजपा राज्यों में अपने सहयोगियों को धीरे-धीरे खत्म कर रही है।"

पवार ने कहा कि पंजाब में अकाली का हाल देख लीजिए। शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल उनके साथ थे, लेकिन आज उनकी पार्टी पंजाब में लगभग खत्म हो चुकी है और इसके पीछे भाजपा है।

सूबे में महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने पर निराशा जताते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने महाराष्ट्र में सत्ता पाने के लिए जो किया है, वो बेहद निंदनीय है। शरद पवार ने कहा, "महाराष्ट्र में भी भाजपा ने पूरा मंसूबा बनाकर एकनाथ शिंदे को शिवसेना से तोड़ा और अनैतिक रूप से सरकार बना ली।"

Web Title: Sharad Pawar said, "BJP has only one objective, to eliminate regional parties completely"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे