कंगना रनौत पर शरद पवार बोले, उससे जिम्मेदारी से बात करने की उम्मीद नहीं, बिल्डिंग को लेकर कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Published: September 11, 2020 08:09 AM2020-09-11T08:09:36+5:302020-09-11T08:09:36+5:30
मुंबई में बीएमसी अधिकारियों द्वारा कंगना रनौत के कार्यालय के कुछ हिस्सों को गिराये जाने के बाद ये पूरा मामला विवादों में है। कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर '' सत्ता के दुरुपयोग '' का आरोप लगाया है। कंगना ने शिवसेना के नेतृत्व वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तुलना 'गुंडों' से की है।
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना, उद्धव ठाकरे सरकार के बीच तकरार जारी है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कंगना रनौत पर कहा है कि जिस शख्स के बारे में आप बात कर रहे हैं उनसे जिम्मेदारी से बात करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि शरद पवार ने बीएमसी (BMC) द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने के बाद कहा था कि BMC को फिलहाल इसको करने की कोई जरूरत नहीं थी। कंगना को इससे और भी ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी।
कंगना के अन्य बयान पर व्यंग्यात्मक लहजे में शरद पवार ने कहा,''यह मेरी इच्छा है कि कोई मेरे नाम पर एक इमारत का नाम रखे।'' असल में कंगना रनौत ने बुधवार (09 सितंबर) को कहा है कि वह मुंबई के जिस इमारत में रहती हैं, वह शरद पवार से संबंधित है। ऐसे में कई खबरों में कहा गया है कि अभिनेत्री का इशारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख की ओर था।
शरद पवार ने कहा- अभिनेत्री ने जो कहा उसका कोई आधार नहीं
हालांकि शरद पवार ने ऐसे दावों का खंडन किया और कहा कि अभिनेत्री ने जो कहा उसका कोई आधार नहीं है। कंगना रनौत ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए बुधवार को ट्विटर पर कहा कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी इमारत के लिए था और यह सिर्फ मेरे फ्लैट का मुद्दा नहीं है बल्कि एक इमारत का मुद्दा है, यह इमारत शरद पवार से संबंधित है। हमने उनके हिस्सेदार से फ्लैट खरीदा है, इसलिए वह इसके लिए जवाबदेह हैं, मैं नहीं।
कंगना रनौत के दावे को लेकर जब पत्रकारों ने शरद पवार से सवाल किया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया। शरद पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ''यह मेरी इच्छा है कि कोई मेरे नाम पर एक इमारत का नाम रखे।''
जानिए कंगना ने किस मुद्दे पर कहा कि यह बिल्डिंग शरद पवार से संबंधित है
बीएमसी ने 2018 में खार स्थित बिल्डिंग को नोटिस दिया था। इसी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर कंगना का घर है, जिसमें उनके तीन फ्लैट हैं। हालांकि, ये मामला कोर्ट चला गया था। जिसके बाद अदालत ने एक्शन पर स्टे लगा दिया था। हालांकि बीएमसी के जरिए कंगना के दफ्तर पर एक्शन हुआ। इसके बाद बीएमसी ने कंगना जहां रह रही हैं, उस बिल्डिंग पर एक्शन लेने के लिए स्टे हटाने की मांग की है। जिसके बाद कंगना रनौत ने यह ट्वीट किया।