शरद पवार ने राजनीति की नयी भाषा पर अपनी असहमति प्रकट की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 23:46 IST2021-09-18T23:46:11+5:302021-09-18T23:46:11+5:30

Sharad Pawar expressed his dissent on the new language of politics | शरद पवार ने राजनीति की नयी भाषा पर अपनी असहमति प्रकट की

शरद पवार ने राजनीति की नयी भाषा पर अपनी असहमति प्रकट की

मुंबई, 18 सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को राजनीति में ‘विमर्श के नये प्रकार’ को लेकर अपनी असहमति जतायी।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने हाल में आलंकारिक रूप से मराठी शब्द ‘कोठाला’ (आंत) का इस्तेमाल किया था। उन्होंने ‘पीठ में छूरा घोंपने’ के भाजपा के आरोप का खंडन करते हुए ऐसा कहा था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शिवसेना की सहयोगी रह चुकी है।

पवार ने उपनगर गोरेगांव में दिवंगत समाजवादी नेता मृणाल गोरे के नाम पर एक कलावीथिका का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘ जब मृणाल ताई महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष की नेता होती थीं तब मैंने उनकी कड़ी आलोचना का सामना किया। लेकिन सत्र के समापन के बाद हम अपने मतभेदों को दरकिनार कर देते थे। हम राज्य के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर आपस में चर्चा करते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन दिनों कोई कोठाला जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करता था। आजकल एक भिन्न प्रकार का विमर्श नजर रहा है।’’

पवार के करीब समझे जाने वाले राउत ने चार सितंबर को एक कार्यक्रम में कहा था कि शिवसेना पीठ में छूरा नहीं घोंपती है, वह सामने से वार करती है और दुश्मन की आंतें निकाल लेती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar expressed his dissent on the new language of politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे