धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, दलित परिवार के शादी समारोह में गाली गलौज करने का है आरोप

By शिवेंद्र राय | Published: March 2, 2023 04:02 PM2023-03-02T16:02:24+5:302023-03-02T16:03:58+5:30

11 फरवरी 2023 को बमीठा थाना अंतर्गत गढ़ा गांव में एक दलित परिवार के घर शादी समारोह था। शालिग्राम गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा किया। बाद में इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Shaligram Garg, brother of Dhirendra Krishna Shastri, produced in court after arrest | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, दलित परिवार के शादी समारोह में गाली गलौज करने का है आरोप

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई हैं शालिग्राम गर्ग

Highlights शालिग्राम गर्ग को बमीठा पुलिस ने न्यायालय में पेश कियाबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई हैं शालिग्राम गर्ग दलित परिवार के शादी समारोह में गाली गलौज करने का है आरोप

भोपाल: दलित परिवार के शादी समारोह में देसी कट्टा लहराने और गाली गलौज करने के आरोपी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को बमीठा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पिछले दिनों शालिग्राम गर्ग पर मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ उर्फ शालिगराम गर्ग को 11 फरवरी को दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शालिग्राम को आज विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह बघेल की अदालत में पेश किया गया।

क्या था मामला

11 फरवरी 2023 को बमीठा थाना अंतर्गत गढ़ा गांव में एक दलित परिवार के घर शादी समारोह था। शालिग्राम गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा किया। बाद में इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई होने कारण पुलिस पर पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए बीते दिनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम गढ़ा में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था और शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग की थी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बमीठा थाना पुलिस ने जांच के बाद 21 फरवरी को शालिग्राम गर्ग के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 227 और SC-ST के तहत मामला दर्ज किया था। अब इसी मामले में शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह बघेल की अदालत में पेश किया गया।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पूरे मामले से खुद को अलग किया था। भाई का वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हर मामले को उनसे न जोडा जाए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था, "कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें इस देश में संविधान है। जो करेगा सो भरेगा।"

Web Title: Shaligram Garg, brother of Dhirendra Krishna Shastri, produced in court after arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे