शाहरुख खान के अंगरक्षक ने एनसीबी कार्यालय जाकर दस्तावेज सौंपे
By भाषा | Updated: October 23, 2021 00:34 IST2021-10-23T00:34:20+5:302021-10-23T00:34:20+5:30

शाहरुख खान के अंगरक्षक ने एनसीबी कार्यालय जाकर दस्तावेज सौंपे
मुंबई, 22 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के एक अंगरक्षक ने शुक्रवार शाम यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय पहुंचकर अभिनेता की ओर से सीलबंद लिफाफे में कुछ दस्तावेज सौंपे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अंगरक्षक ने कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से कोई बात नहीं की।
एक दिन पहले ही एनसीबी की टीम ने उपनगरीय बांद्रा में अभिनेता के आवास 'मन्नत' का दौरा कर कथित मादक पदार्थ जब्ती मामले की जांच से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे थे, जिसमें खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है।
आर्यन (23) को एनसीबी ने तीन अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।