पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद ‘गायब’, पीएम मोदी से लगाई थी बचाने की गुहार, देखें VIDEO

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 09:02 PM2019-08-27T21:02:41+5:302019-08-27T21:02:41+5:30

गायब छात्रा ने वीडियो में कॉलेज के डायरेक्टर और सन्यासी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया कि वह धमकी देता था की डीएम और सभी अधिकारी हमारी जेब में रहते हैं इसलिए उसका कुछ नहीं हो सकता है।

shahjahanpur bjp swami chinmayanand harassment law student missing | पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद ‘गायब’, पीएम मोदी से लगाई थी बचाने की गुहार, देखें VIDEO

स्वामी चिन्मयानंद यूपी के गोंडा का निवासी है। बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुका है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है। परिजनों ने लड़की के गायब होने का आरोप कॉलेज के डायरेक्टर और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया है। लड़की पिछले तीन दिनों से गायब है।

दरअसल गायब हुई छात्रा ने पिछले दिनों बीजेपी नेता व पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्राओं के साथ शारीरिक शोषम का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। वीडियो में छात्रा ने कॉलेज के डायरेक्टर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद छात्रा अचानक से लापता हो गई।

गायब छात्रा ने वीडियो में कॉलेज के डायरेक्टर और सन्यासी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया कि वह धमकी देता था की डीएम और सभी अधिकारी हमारी जेब में रहते हैं इसलिए उसका कुछ नहीं हो सकता है। लड़की वीडियो में रो-रोकर सीएम और पीएम मोदी से इंसाफ की गुहार लगा रही है। पुलिस की टीम गायब छात्रा की तलाश में लगी हुई हैं। वहीं इस घटना के बाद से छात्रा का परिवार बेहद डरा हुआ है।

देखें वीडियो-

स्वामी चिन्मयानंद यूपी के गोंडा का निवासी है। बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुका है। अटल सरकार में वह गृह राज्यमंत्री भी रह चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते साल 25 फरवरी को शाहजहांपुर गए थे। वहां उन्‍होंने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में आयोजित मुमुक्ष युवा महोत्सव में भाग भी लिया था। चिन्मयानंद पर पहले भी रेप और अपहरण के आरोप लगे हैं।

Web Title: shahjahanpur bjp swami chinmayanand harassment law student missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे