यूपी: शाहजहांपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, हादसे में एक मजदूर की मौत

By धीरज पाल | Published: October 14, 2018 06:59 PM2018-10-14T18:59:36+5:302018-10-14T18:59:36+5:30

ताजा खबरों के मुताबिक इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं, 2 मजदूरों की बुरी तरह से घायल हो गए।

Shahjahanapur under-construction building collapse 14 people rescued, 2 of them critically injured | यूपी: शाहजहांपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, हादसे में एक मजदूर की मौत

यूपी: शाहजहांपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, हादसे में एक मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने का मामला सामने आया है। अचानक बिल्डिंग ढहने से वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। ताजा खबरों के मुताबिक इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं, 2 मजदूरों की बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। एएनआई के मुताबिक अभी तक मलबे से 14 लोगों रेस्क्यू करके बचाया गया है। ॉ

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

शाहजहांपुर में तकरीबन 3 बजे निर्माणीन बिल्डिंग गिर गई। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की कई टीमें पहुंचक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बल्डिंग में लगभग 40 से 50 मजदूर काम कर रहे थे। हालांकि मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 17 लोगों को बाहर निकाल चुकी है। वहीं, अभी भी 3 लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। प्रशासन द्वारा उन्हें स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है। 


उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा ने बताया कि आर सी मिशन थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लेंटर डाला जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर गया, जिसके मलबे में मजदूर दब गये।

उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कराया।

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन इमारत में एक बड़ा हॉल था, जिसमें पिलर नहीं था, वहीं हॉल ढहा, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग ढह गई। राहत बचाव कार्य करने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। 

Web Title: Shahjahanapur under-construction building collapse 14 people rescued, 2 of them critically injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे