शाहीन बाग: दोबारा दुकानें खोलना चाहते हैं दुकानदार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

By भाषा | Published: March 8, 2020 06:07 AM2020-03-08T06:07:49+5:302020-03-08T06:07:49+5:30

पुलिस के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने करीब तीन महीने से दुकानें बंद होने पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात सुनी और कहा कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए वे इसपर टिप्पणी नहीं कर सकते।

Shaheen Bagh: Shopkeepers want to open shops again, meet senior police officers | शाहीन बाग: दोबारा दुकानें खोलना चाहते हैं दुकानदार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीनबाग के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिला और मामले का समाधान करने की अपील की ताकि वे अपनी दुकानें दोबारा खोल सकें।पुलिस के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने करीब तीन महीने से दुकानें बंद होने पर अपनी चिंता जताई।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीनबाग के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिला और मामले का समाधान करने की अपील की ताकि वे अपनी दुकानें दोबारा खोल सकें।

पुलिस के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने करीब तीन महीने से दुकानें बंद होने पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात सुनी और कहा कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए वे इसपर टिप्पणी नहीं कर सकते।

उल्लेखनीय है कि शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा सीएए के खिलाफ पिछले करीब तीन महीने से कालिंदी कुंज-नोएडा लिंक रोड को बाधित किए हुए है।

उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त मध्यस्थ कई बार शाहीनबाग गए और प्रदर्शनकारियों से कहा कि शीर्ष अदालत प्रदर्शन करने के उनके अधिकार को स्वीकार करती है लेकिन इससे अन्य नागरिकों के अधिकार प्रभावित नहीं होने चाहिए।

Web Title: Shaheen Bagh: Shopkeepers want to open shops again, meet senior police officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे