शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी और उसकी मां को हुआ कोरोना, धरनास्थल पर तनाव का माहौल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2020 08:40 AM2020-03-23T08:40:35+5:302020-03-23T08:40:35+5:30

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सोमवार (23 मार्च) से राजधानी को लॉकडाउन कर दिया है। आज सुबह छह बजे दिल्ली लॉकडाउन हो गई है। यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं। 

shaheen bagh protester and her mother gets corona positive | शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी और उसकी मां को हुआ कोरोना, धरनास्थल पर तनाव का माहौल 

शाहीन बाग का प्रदर्शनकारी कोरोना पॉजिटिव। (फाइल फोटो)

Highlightsशाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में शामिल हुआ था।

नई दिल्लीः शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में शामिल हुआ था। इस कोरोनाग्रस्त प्रदर्शनकारी ने बताया कि मेरी बहन इसी महीने सऊदी अरब से लौटी है। मैं और मेरी मां उससे मिलने के लिए 10 मार्च को दिलशाद गार्डन इलाके में उसके घर गए थे। 

बहन को कोराना वायरस से ग्रसित पाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी और उसकी मां को भी एतिहातन दिल्ली गेट स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के आइसोलेशन बार्ड में रखा गया। अब इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदर्शनकारी के इस दावे ने शाहीन बाग में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। 

इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सोमवार (23 मार्च) से राजधानी को लॉकडाउन कर दिया है। आज सुबह छह बजे दिल्ली लॉकडाउन हो गई है। यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं। 

बीते दिन धरनास्थल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि घटना सुबह करीब 9.30 बजे सुबह हुई थी। पुलिस को घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी करीब पांच-छह बोतलें मिली थीं। 

CAA के खिलाफ महिलाओं की अगुवाई वाले शाहीन बाग के धरने को 100 दिन होने वाले हैं। धरने में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। यहां संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ 15 दिसंबर से धरना जारी है।

Web Title: shaheen bagh protester and her mother gets corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे