Shaheen Bagh: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को BJP नेता ने बताया बंग्लादेशी व पाकिस्तानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 09:14 AM2020-01-28T09:14:16+5:302020-01-28T09:14:16+5:30

इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि शाहीन बाग कोई जगह नहीं बल्कि विचार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का कोई जगह नहीं है बल्कि यह मोदी विरोधी लोगों का अड्डा है।

Shaheen Bagh: Bangladeshi and Pakistanis told people protesting against CAA | Shaheen Bagh: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को BJP नेता ने बताया बंग्लादेशी व पाकिस्तानी

Shaheen Bagh: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को BJP नेता ने बताया बंग्लादेशी व पाकिस्तानी

Highlightsभाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे अधिकतर लोग बांग्लादेश और पाकिस्तान के हैं।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता।

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेता ने विवादित बयान दिया है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे अधिकतर लोग बांग्लादेश और पाकिस्तान के हैं।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि शाहीन बाग कोई जगह नहीं बल्कि विचार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का कोई जगह नहीं है बल्कि यह मोदी विरोधी लोगों का अड्डा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का भी अड्डा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां मासूमों के मन में लोगों के लिए जहर भरा जाता है।

उन्होंने कहा कि शाहीन वह जगह है जहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग पीछे खड़े रहते हैं। जहां पर बच्चों की मासूमियत का छलावा देते हुए उनसे प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जाता है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA)को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि यह विरोध CAA का नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता। उन्होंने कहा कि इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं।


रविशंकर का कांग्रेस पर हमला

कानून मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेताओं का पाकिस्तान प्रेम बहुत कौतुहल का विषय बना हुआ है। मणिशंकर अय्यर जाएंगे तो अपने सारे विचार पाकिस्तान में रखेंगे, उनके दूसरे मित्र कभी हिंदू-पाकिस्तान तो कभी जिन्ना। मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश बंटवारा होने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। 


 

English summary :
Shaheen Bagh: Bangladeshi and Pakistanis told people protesting against CAA


Web Title: Shaheen Bagh: Bangladeshi and Pakistanis told people protesting against CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे