बंगाल, असम सहित चार राज्यों का इस महीने दौरा करेंगे शाह
By भाषा | Updated: January 12, 2021 19:55 IST2021-01-12T19:55:57+5:302021-01-12T19:55:57+5:30

बंगाल, असम सहित चार राज्यों का इस महीने दौरा करेंगे शाह
नयी दिल्ली, 12 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने चुनावी राज्यों पश्चिम बंगाल और असम सहित कुल चार राज्यों का दौरा करेंगे और इस दौरान वे जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा रोड शो भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक शाह 30-31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे तथा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी करेंगे।
इस दौरान वह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
शाह 24 जनवरी को असम का दौरा करेंगे और वहां भी वे पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री 16-17 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को शाह गुजरात का दौरा करेंगे।
पश्चिम बंगाल और असम में इस साल अप्रैल-मई में केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।