छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले वाली जगह का दौरा करेंगे शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

By भाषा | Published: April 5, 2021 09:52 AM2021-04-05T09:52:02+5:302021-04-05T09:52:02+5:30

Shah to visit Naxalite attack area in Chhattisgarh, will meet injured soldiers | छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले वाली जगह का दौरा करेंगे शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले वाली जगह का दौरा करेंगे शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस स्थान का सोमवार को दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

मंत्री इसके बाद शनिवार की घटना के बाद उपजे सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह घायल सुरक्षा कर्मियों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे।

हमले में 30 जवान घायल हुए हैं।

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना भी है।

राज्य के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा से लगे जंगल में तलाश अभियान के दौरान नक्सलियों के हमले में सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे।

गृह मंत्री ने रविवार को नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प किया था और कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जीती जायेगी।

शाह ने कहा था कि सरकार शांति एवं प्रगति के ऐसे दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah to visit Naxalite attack area in Chhattisgarh, will meet injured soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे