शाह ने असम के 17वीं सदी के जनरल लाचित बोड़फुकन को दी श्रद्धांजलि
By भाषा | Updated: November 24, 2020 14:30 IST2020-11-24T14:30:46+5:302020-11-24T14:30:46+5:30

शाह ने असम के 17वीं सदी के जनरल लाचित बोड़फुकन को दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, 24 नवम्बर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लाचित बोड़फुकन को मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ वीर लाचित बोड़फुकन को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। मैं अपने युवाओं से अहोम सेना के इस महान जनरल के बारे में जानने की अपील करता हूं , जिन्होंने सरायघाट की लड़ाई में मातृभूमि की रक्षा के लिए आक्रमणकारियों को खदेड़ा। उनकी बहादुरी से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।’’
बोड़फुकन पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे और सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है, जिसमें मुगल सेना द्वारा असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया था।
सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।