केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ओणम के अवसर पर केरल की जनता को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार हर किसी की जिंदगी में खुशी और समृद्धि लेकर आए। फसल कटाई के अवसर पर मनाया जाने वाला त्योहार ओणम, विशेष तौर पर केरल में मनाया जाता है। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ओणम का आशय शांति और सौहार्द से है। इस पावन पर्व पर मैं दुनिया में हमारे सभी मलयाली बहनों और भाइयों को बधाई देता हूं। सद्या का स्वाद और पुलिकली की संगीतमय धुनें सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए। ओणम की बधाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।