शाह भाजपा के पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने का दिन में सपना देख रहे हैं : तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Published: November 5, 2020 07:04 PM2020-11-05T19:04:20+5:302020-11-05T19:04:20+5:30

Shah dreaming of BJP coming to power in West Bengal: Trinamool Congress | शाह भाजपा के पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने का दिन में सपना देख रहे हैं : तृणमूल कांग्रेस

शाह भाजपा के पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने का दिन में सपना देख रहे हैं : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, छह नवंबर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यह कहते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह की खिल्ली उड़ायी कि वह पश्चिम बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने का ‘दिन में सपना’ देख रहे हैं। उसने शाह के जनजातीय संपर्क को भाजपा शासित राज्यों में पिछड़े समुदायों पर अत्याचार से ध्यान बंटाने का ‘चुनावी हथकंडा’ करार दिया।

साल 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे शाह ने इससे पहले कहा था कि वह ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश का अनुभव कर सकते हैं और उनके शासन की विदाई की घंटी बज चुकी है।

शाह ने लोगों से ‘सोनार बांग्ला’ के अपने सपने को पूरा करने के लिए भाजपा को अगली सरकार बनाने का एक मौका देने की अपील की।

तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा, ‘‘ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के एक कार्यकर्ता की भांति व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें और उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के बारे में दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें राज्य में अपनी पार्टी को एकजुट रखने पर ध्यान देना चाहिए, जो बंटी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पीछे मजबूती से खड़े हैं।’’

राय के सुर में सुर मिलाते हुए राज्य के मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि एक जनजातीय परिवार के घर शाह का निर्धारित भोजन कार्यक्रम कुछ नहीं, बल्कि ‘एक चुनावी हथकंडा’ है और देश भर में आदिवासियों पर अत्याचार से ध्यान बंटाने की बेतहाशा कोशिश करार दिया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष मुकुल राय के साथ शाह एक दिन की बांकुड़ा जिले की यात्रा पर हैं।

Web Title: Shah dreaming of BJP coming to power in West Bengal: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे