एसजीपीसी स्वर्ण मंदिर में 13 दिसंबर को किसान नेताओं को सम्मानित करेगा

By भाषा | Published: December 10, 2021 10:17 PM2021-12-10T22:17:19+5:302021-12-10T22:17:19+5:30

SGPC to honor farmer leaders at Golden Temple on December 13 | एसजीपीसी स्वर्ण मंदिर में 13 दिसंबर को किसान नेताओं को सम्मानित करेगा

एसजीपीसी स्वर्ण मंदिर में 13 दिसंबर को किसान नेताओं को सम्मानित करेगा

अमृतसर(पंजाब), 10 दिसंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) किसान नेताओं के आगमन पर यहां स्वर्ण मंदिर में उन्हें सम्मानित करेगी।

एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई इसकी कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान इस बारे में और अन्य विषयों पर फैसला किया गया।

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में धामी ने कहा कि एसजीपीसी 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर के सूचना केंद्र में किसान नेताओं को सम्मानित करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एसजीपीसी ने किसान संघर्ष के दौरान किसानों का समर्थन किया और भविष्य में भी उनके साथ दृढ़ता से खड़ा रहेगा। ’’

उन्होंने अन्य फैसलों के बारे में बताया कि (सिखों के) 10 वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के शहादत पखवाड़े के अवसर पर 21 से 30 दिसंबर तक एसजीपीसी द्वारा सामान्य लंगर परोसा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान प्रत्येक गुरुद्वारे के अंदर लंगर में मिठाइयां नहीं बनेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SGPC to honor farmer leaders at Golden Temple on December 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे