यौन शोषण केस में बढ़ सकती हैं चिन्मयानंद की मुश्किलें, पीड़िता बोली- मेरी जान को खतरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 03:05 PM2020-02-20T15:05:55+5:302020-02-20T15:05:55+5:30

लॉ छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

sexual harassment case swami chinmayanand bail challenged by law student in supreme court petition filed | यौन शोषण केस में बढ़ सकती हैं चिन्मयानंद की मुश्किलें, पीड़िता बोली- मेरी जान को खतरा

स्वामी चिन्मयानंद की जमानत को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Highlightsस्वामी चिन्मयानंद की जमानत को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौतीछात्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 फरवरी को करेगा सुनवाई

यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि चिन्मयानंद से उसकी जान को खतरा है। कोर्ट ने छात्रा की याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

बताते चलें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लॉ की छात्रा से यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की जमानत याचिका मंजूर की थी। चिन्मयानंद की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने आदेश पारित किया था। इससे पूर्व शिकायतकर्ता के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने 16 नवंबर, 2019 को स्वामी चिन्मयानंद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उल्लेखनीय है कि पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पीड़िता की जमानत याचिका न्यायमूर्ति एस.डी. सिंह ने चार दिसंबर, 2019 को मंजूर की थी। एसआईटी ने चिन्मयानंद की शिकायत पर लॉ की छात्रा और उसके तीन मित्रों के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया था।

जानें क्या है पूरा मामला

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बीते साल 20 सितंबर को चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया था। लॉ की 23 वर्षीय छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर डाली थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खुद संज्ञान लिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया था। मामले में स्वामी चिन्मयानंद कुछ दिन पहले तक उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद थे।

Web Title: sexual harassment case swami chinmayanand bail challenged by law student in supreme court petition filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे